रायपुर । कांग्रेस प्रत्याशियों पर आज मुहर लग सकती है। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज शाम होने वाली है। बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी। इस बैठक में कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन भी शामिल होंगे। वहीं बैठक में सीएम भूपेश बघेल मौजूद रहेंगे। बैठक को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कल बैठक है। प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा होगी।
वहीं छत्तीसगढ़ से सेंट्रल पूल के चावल कोटे में केंद्र की कटौती पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बारदाना भी काम देते है,कोटा भी घटा दिया। जो चावल नहीं खरीदते हैं वो धान क्या खरीदेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के साथ भाजपा ने हमेशा धोखा किया। पिछले बार भी इस तरह हमारे साथ भेदभाव किया गया था। किसान तो धान बेचेंगे और हम खरीदेंगे भले ही केंद्र चावल ले या ना ले इससे फर्क नहीं पड़ता।
वहीं बीजेपी के परिवर्तन यात्रा पर कटाक्ष करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि नेताओं की सभा में भीड़ नहीं हो पाती। आरोप पत्र जारी करने के दौरान भी हॉल नहीं भरा। सरायपाली में भी अमित शाह के सभा में यही स्थिति था। अमित शाह हमेशा घुड़की देके जाते हैं, ईडी, आईटी वालो को कह देते भीड़ तो ऐसे ही हो जाती। वहीं मोदी के रायगढ़ दौरे पर सीएम ने कहा कि मोदी रायपुर आए थे उम्मीद थी कुछ खास घोषणा करेंगे, लेकिन कुछ नही किया। अब रायगढ़ आएंगे देखिए क्या होता है।