बेमेतरा। ये रिश्ता क्या कहलाता है? जहां एक ओर बेमेतरा नगर पालिका आम जनता का बीस हजार संपत्ति कर, जलकर हों तो जिला विधिक प्राधिकरण जिला न्यायालय से नोटिस भेजती है, वहीं दूसरी ओर बेमेतरा शहर में स्थित कांग्रेस भवन का टैक्स लगभग 6 लाख रुपये बकाया है लेकिन सत्ता के दबाव के चलते इतनी बड़ी राशि बकाया होने के बाद भी कांग्रेस भवन को जिला विधिक प्राधिकरण से आज तक कोई नोटिस नही भेजा जा रहे हैं। अब देखना होगा नगर पालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी इस पर क्या कार्यवाई करते है ? केवल नोटिस भेजकर औपचारिकता निभाएंगे या आम जनता के घरों की जिस प्रकार पानी बिजली काटी जाती है वैसी कार्यवाई करेंगे?
उक्त भ्रष्टाचार की पोल बेमेतरा की पार्षद नीतू कोठारी जो निर्दलीय पार्षद है उनके द्वारा खोला जा रहा है।