आरंग। विकासखंड आरंग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, चंदखुरी कांग्रेस कमेटी द्वारा विकासखंड स्तरीय प्रतिभा अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर विकासखंड के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के ऐसे विद्यार्थी जो 70% से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं उन सभी विद्यार्थियों को क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री नगरी प्रशासन विकास एवं श्रम विभाग छत्तीसगढ़ शासन डॉ. शिवकुमार डहरिया ने प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह के द्वारा सम्मानित किया।
छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आरंग विकासखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है और आरंग विधानसभा में अंग्रेजी व हिंदी आत्मानंद विद्यालय खोले गए हैं विद्यार्थी निशुल्क अध्ययनरत है तथा पालकों को अंग्रेजी शिक्षा के लिए भारी भरकम फीस पटाने से राहत मिलती है। उन्होंने क्षेत्र के विद्यार्थियों के अन्य पाठ्य गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी शुभकामनाएं हमेशा विद्यार्थियों के साथ है कि वह खूब आगे बढ़े और विकासखंड सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन करें उन्होंने शिक्षकों को भी अधिक बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद आरंग अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य दुर्गा राय, केसरी मोहन साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आरंग कोमल साहू,माखन कुर्रे, अनीता थानसिंह, भारती देवांगन शहर कांग्रेस अध्यक्ष, देवनाथ साहू कृषि मंडी अध्यक्ष, रवि शंकर धीवर अध्यक्ष नगर पंचायत चंदखुरी, राजेश्वरी साहू पार्षद,ओम प्रकाश यादव अध्यक्ष नगर पंचायत मंदिर हसौद, आजुराम वंशे अध्यक्ष नगर पंचायत समोदा, पूनम साहू, धन्ना साहू,विद्यार्थीगण, शिक्षकगण एवं पालकगण उपस्थित रहे।