आरंगछत्तीसगढ़

बहानाकाड़ी में महिला कमांडो टीम ने गाँव में विसर्जन के दौरान खुशहाली एवं शांति बनाये रखने की अपील 

आरंग। विधानसभा आरंग अंतर्गत आदर्श ग्राम बहानाकाड़ी के महिला कमांडो टीम द्वारा गणपति पंडालो में जाकर पूजा अर्चना कर गाँव की खुशहाली एवं शांति के लिए मंगलकामनाएं की व समिति के पदाधिकारी से अपील किया एवं विसर्जन के दौरान लड़ाई झगड़ा नहीं होने एवं सादगी सौहाद्र के साथ गणपति अनंत चतुर्दशी मनाने के लिए प्रतिबद्ध रहने अपील किए हैं।

आज शाम को ग्राम भ्रमण में मुख्य रूप से सरपंच अशोक बंजारे,अध्यक्ष ममता कुर्रे,  सचिव सतबाई मारकंडे, उपाध्यक्ष अनीता बंजारे, सहसचिव ललिता गायकवाड और 50 महिला कमांडो टीम के साथ मुख्य मार्ग होते हुए ग्राम के गली मोहल्ले में अवैध शराब बंद करो खुले में नशाखोरी बंद करो नारा लगाते हुए ग्राम भ्रमण किया।

ग्राम भ्रमण के दौरान आम जनता ने कमांडो महिला टीम की प्रशंसा किये तथा मुख्य रूप से मोहन किशोर रात्रे ,दाऊलाल कुर्रे, नरेंद्र देवहरे, मनीष कुर्रे, हितेश देवहरे,दानी यादव,सत्रोहन यादव,सोहन यादव,सुरेश बंदे ने आभार व्यक्त किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button