रायपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सभी राजनीतिक पार्टियां अब तारीखों के ऐलान का इंतजार कर हैं। वही दूसरी ओर लगातार पार्टियां अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है। इसी क्रम में आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हुए थे। उन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सभी बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की।
देर शाम तक चलने वाली इस बैठक में बीजेपी की दूसरी लिस्ट को लेकर मंथन हुआ। जिसके बाद भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची पर अंतिम मुहर लग गई है। लेकिन नामों का ऐलान नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति से अप्रूवल के बाद बीजेपी अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करेंगी। आपको बता दें कि एक दो दिनों में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है। बैठक दिल्ली में होगी।
बता दें कि मंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र ,चुनाव की तैयारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रवास को लेकर चर्चा की है। दोनों परिवर्तन यात्रा का फीडबैक भी लिया है। बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष, प्रदेश के चुनाव प्रभारी ओम माथुर , प्रदेश के सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित प्रदेश के चारों महामंत्री मौजूद रहे।