धर्मनगरी आरंग में लोगों की उमड़ी भीड़, भगवान श्री गणेश जी के शोभा यात्रा एवं झांकी का हुआ जोरदार स्वागत
आरंग। धर्म नगरी आरंग में गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूरे नगर भर में विराजमान भगवान श्री गणेश जी का हर्षोउल्लास के नौ दिनों तक पूजा पाठ किया गया तथा हवन पूजा करने उपरांत प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश जी की रात्रि में शोेभा यात्रा एवं भगवान के विविध क्रिया कलापों की झांकी पूरे नगर निकाली में गई। नगरवासी एवं आस पास के ग्रामीणजन रात्रि जागरण कर भगवान गणेश जी के शोभा यात्रा एवं झांकी के दर्शन के लिये आरंग नगर में उमड़ पड़े।
इसी अवसर में नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के मार्गदर्शन में ब्लाक एवं शहर कांग्रेस कमेटी आरंग के संयुक्त तत्वाधान में भगवान गणेश जी की शोभा यात्रा व झांकी की पूजा एवं स्वागत कार्यक्रम रखा गया था।
जिसमें सभी झांकी को, धर्म नगरी आरंग की शोभा बढ़ाने के लिये मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की ओर से उनके प्रतिनिधियों के द्वारा शील्ड के साथ सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से चन्द्रशेखर चन्द्राकर अध्यक्ष नपा. आरंग, भारती देवांगन अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी आरंग, जोन अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण लोधी, दिनेश्वर तम्बोली उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी आरंग, नरसिंग साहू उपाध्यक्ष नपा. आरंग, खिलावन निषाद, राममोहन लोधी, सूरज सोनकर, गौरी बाई देवांगन, जितेन्द्र शर्मा, दीपक चन्द्राकर, शरद गुप्ता, मंगलमूर्ति अग्रवाल, गणेश बांधे, उपेन्द्र साहू, राजेश्वरी साहू, भरत लोधी, चन्द्रकला साहू, बसंती साहू, बिंदू कोसले, टिकेश्वर गिलहरे, प्रदुम्न शर्मा, सदाराम जलक्षत्री, भीम जलक्षत्री, मनमोहन गुप्ता, तुलसी भाई पटेल, प्रदीप पटेल, हेमलता लोधी, टेकराम लोधी, रवि साहू, डोमन ध्रुव, सुदामा पाल, सागर जोशी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।