सहायक आयुक्त आबकारी के धमकी भरे फरमान से शराब दूकान के कर्मचारी परेशान प्रतिमाह 2से 3 लाख दो नही झूठे केस में फंसा कर कार्रवाई कर दिया जायेगा
बलोदाबाजर। सहायक आयुक्त आबकारी विकास कुमार गोस्वामी नेताओं के फायनेंसर बन गए हैं, और फंड की व्यवस्था के लिए शराब दुकानों के कर्मचारियों को परेशान कर रहे हैं। यह आरोप शराब दुकान के सुपर वायजरो द्वारा द्वारा अपने उच्च अधिकारियों के उपर लगाया गया है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के समस्त देशी एवं विदेशी मंदिरा दुकानो के सुपरवाईजरो को निर्देशित किया गया था कि अगामी चुनाव मे चुनाव की फंडिग हेतु सभी दुकान के सुपरवाईजरो को प्रति माह दो से तीन लाख रू . देना है। विकास कुमार गोस्वामी की शर्त यह है कि आप समस्त सुपरवाइज़र कोई भी गलत कार्य कर जैसे (ओवर रेटिंग एवं कोचिंया बनाकर अधिक मात्रा मे मदिरा देना या मदिरा में पानी मिलावट कर मदिरा विक्रय करना)या कहीं से भी इस शर्तिया फंडिंग को पूरा करना है, मेरे द्वारा दिए गए निर्देश या आदेश का, जिस सुपरवाइज़र द्वारा पूरा नहीं किया जाता है तो उसका स्थानांतरण या कार्यमुक्त कर ब्लैकलिस्ट करा दिया जाएगा या किसी झूठे आरोप में जेल दाखिल करा दिया जायेगा। विकास गोस्वामी के इस धमकी भरे फरमान से सभी सुपरवाइज़र डरे और सहमे हुए थे।
इस फंडिंग की शिकायत सभी सुपरवाइज़रो द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त छत्तीसगढ़ को 20सितंबर 2023 को किया था और उसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन,गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन,आबकारी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ और कलेक्टर बलौदाबाजार-भाटापारा को दिया गया था ,जिसमें कोई कार्यवाही नहीं हुई और इस शिकायत की जानकारी सहायक आबकारी आयुक्त विकास गोस्वामी को हो चुका है और अब उनके द्वारा सभी सुपरवाइज़र को अधिक प्रताड़ित करते हुए मेरे खिलाफ शिकायत किये हो करके अधिक पैसों की मांग की जा रही है, पैसा नहीं देने पर मौखिक रूप से स्थानांतरण एवं एवं कार्यमुक्त कर ब्लैकलिस्ट करने की धमकी दिया जा रहा है।
जिसकी शिकायत 29 सितंबर को सभी सुपरवाइज़र द्वारा कलेक्टर बलौदाबाजार-भाटापारा को दिया गया जिसमें सभी सुपरवाइज़र की मांग है कि एक सप्ताह के भीतर कोई उचित कार्यवाही नहीं किया जाता हैं तो सभी सुपरवाइज़र एवं समस्त दुकान कर्मचारियों द्वारा इस प्रताड़ना से मजबूर होकर दुकानों को बंद कर जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ पुतला दहन कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।