भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा में दशगात्र के कार्यक्रम के दौरान अचानक बारिश की बूंदाबांदी के बीच मौत भी बरसी। आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी। इस घटना में एक गंभीर रूप से झुलस गया है। घटना सुहेला थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक दशगात्र के कार्यक्रम में आकाशीय बिजली गिरी। घटना के बाद कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गयी। वहीं मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक चुचरुंगपुर में एक दशगात्र कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में काफी रिश्तेदार और ग्रामीण जमा हुए थे। इसी दौरान कार्यक्रम में आकाशीय बिजली गिर गयी। जानकारी के मुताबिक गांव के ही आम पेड़ के नीचे कई लोग बैठे थे। उसी दौरान अचानक से मौसम बदल गया और फिर उसकी चपेट में ग्रामीण व रिश्तेदार आ गये।
मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पलारी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। मृतक व घायल ग्राम सकलोर के रहने वाले हैं। सूचना पर पहुंची सुहेला थाना पुलिस जांच में जुटी है।