
रायपुर। नए कलमकारों को समर्पित संस्था नव कलमकार साहित्य मंच ने प्रदेश स्तरीय कलमकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन रायपुर स्थित वृंदावन हॉल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन तथा राजगीत के गायन से हुई, तत्पश्चात् संस्था के कलमकार दयालु भारती के जन्मदिन पर केक काटकर सभी ने शुभकामनाएं दी।
अध्यक्षीय उद्बोधन में तुकाराम साहू तरुण ने नए कलमकारों के स्वाध्याय पर ध्यान देने तथा वरिष्ठों से सहानुभूति पूर्वक मार्गदर्शन के लिए आग्रह करते हुए कहा कि “कोपलों को तने की अहमियत समझाइए कि फिक्र हो बिना कोपल तने भी डंठल हो जायेंगे” कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार सुशील भोले रहे, उन्होंने अपने उद्बोधन में नयी पीढ़ी को चिंतन , अध्ययन ,लोक साहित्य को समृद्ध करने व लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रेरित किया, पश्चात् संस्था संरक्षक शालिक राम तिवारी की अनुपस्थिति में उनके द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन किया गया, वरिष्ठ कलमकार के रूप में पं. घनश्याम प्रसाद साहू रहे.
इस आयोजन में रोचक बात यह रही कि फेसबुक पेज पर लाइव काव्यपाठ करने वालों को सम्मानित किया गया, बता दें कि नव कलमकार साहित्य मंच ने कोरोना के भयावह नकारात्मक समय में सकारात्मकता के प्रसार के लिए लाइव एकल काव्य पाठ अभियान चलाया था, जिसमें प्रदेशभर के 51 कलमकारों ने काव्यपाठ किया था जिन्हे प्रमाण पत्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ ही इस प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में लगभग 40 नए कलमकारों ने भी काव्यपाठ किया तथा उन्हें भी प्रशस्ति पत्र व कलम भेंट कर सम्मानित किया गया। उक्त आयोजन के संयोजक तुकाराम साहू तरुण, संरक्षक शालीकराम तिवारी, मुख्य सहयोगी डॉ इंद्रदेव यदु , जाजू सतनामी प्रवीण, कुलेश्वर जायसवाल, सात्विक श्रीवास्तव, जलेश्वरदास मानिकपुरी, दिलीप पटेल, आशीष वैष्णव, युगल किशोर साहू, आकाश साहू, दयालु भारती ,भीष्म प्रताप खूटे तथा सभी उपस्थित कलमकार रहे। सम्मानित कलमकारों में-इन्दु साहू (हरिप्रिया ),कुबेर पटेल, दयालु भारती, मनीष वर्मा, पुष्पागजपाल, पंकज शर्मा “कान्हा”, पुष्पराज साहू “राज, अनिल सलाम, प्रदीप साहू, आकाश प्रधान, दिलीप कुमार पटेल, जलेश्वर दास मानिकपुरी, युगल किशोर साहू, ताकेश्वर साहू, प्रिया देवांगन, पिंटु राम साहू, कुलेश्वर जायसवाल, विमल साहू, निधि साहू, भव्या सूर्या, जुगेश बंजारे,आकाश साहू,खेमराज साहू, आशीष वैष्णव, पुजा देवागंन, मेमन मरकाम, योगिता साहू, विरेन्द्र सिंह ठाकुर व अन्य शामिल है।