रायपुर। बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ मिनी ट्रक में सवार होकर राजेश मूणत निकले थे। उनके पीछे और भी गाड़ियों में कुछ नेता इसी तरह दूरबीन पकड़े नजर आए। मूणत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार एक नया काम रायपुर में नहीं कर पाई सिर्फ झूठे वादे करती है। वे विकास ढूंढने निकले हैं। मूणत की ये दूरबीन यात्रा दिनभर पश्चिम विधानसभा इलाके में घूमती रही।
मूणत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि 36 हजार करोड़ के विकास कार्य जनता को दिए गए हैं। राजधानी की जनता पूछ रही है कि 5 साल में ऐसा कौन सा काम आपने रायपुर में दिया दिखा दिजिए। मूणत ने आरोप लगाया कि ना रोड बनी, ना नाली बनी, ना खंबे लगे ना शहर के अंदर सौंदर्यीकरण हुआ। सिर्फ गड्ढा ही गड्ढा मिल रहा है। लोग परेशान हैं राजधानी का हाल बिगाड़ दिया है।
: मूणत ने कहा कि साइंस कॉलेज के पास चौपाटी बना दी और नगर निगम झूठ बोलकर इसका टेंडर कर रही है कि यहां यूथ हब बन रहा। चौपाटी बनाकर टेंडर निकाल दिया और गुंडों के हवाले करने जा रहे हैं। मैं खुलकर बोलता हूं सरकार, या इनके विधायक मुझे एक काम गिनाकर दिखा दें, जिसका भूमिपूजन किया और फिर लोकार्पण किया हो।