गणेश विसर्जन के दौरान महिलाओं से अभद्र व्यवहार, कार्यवाही को लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची एसपी कार्यालय
जिला रिपोर्टर मनीराम आजाद
जांजगीर चांपा। मामला ग्राम पंचायत बालपुर का हैं , मिली जानकारी के अनुसार गणेश विसर्जन के दौरान लकी उर्फ लकेश्वर सिदार ,छवि सिदार पिता मनोज सिदार शराब के नशे में महिलाओं से अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज किया उसके बाद गांव के लोगों ने समझाइस देते हुए मामला शांत किया गया लकी उर्फ लकेश्वर सिदार छवि सिदार पिता मनोज सिदार ने गांव के चार लड़को के ऊपर झूठी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराकर अजाक थाना में आवेदन लगाने की साजिश की जिसके तहत गांव के बड़ी संख्या में महिलाएं सभी स्व. सहायता समूह के अध्यक्ष उपाध्यक्ष व बडी संख्या में बौखलाए ग्रामीण एसपी कार्यालय मे न्याय की गुहार लगाने व उचित कार्यवाही का आवदेन दिया गया जिसके तहत एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि आप लोगों के आवेदन के अनुसार निष्पक्ष जांच की जाएगी और निष्पक्ष कार्रवाई किया जाएगा मिली जानकारी के अनुसार कि पहले भी चांपा थाना में कई मामला दर्ज है
ग्रामवासियों ने बताया कि शराब बनाते और बेचते हैं और इसके संपर्क में एक पुलिस वाला भी है उसी के दम पर इस तरह से अवैध कार्य को अंजाम दिया जा रहा है और कहीं ना कहीं किसी का हाथ है इसी कारण ग्रामीणों ने लकी उर्फ लकेश्वर सिदार छवि सिदार पिता मनोज सिदार कार्यवाही को लेकर ग्रामीणों एवं महिलाओं ने बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय मे कार्यवाही हेतु आवेदन देने पहुंचे।