राजिम। जय मां घटारानी युवा रेडियो लिस्नर्स क्लब फुलझर जिला गरियाबंद अध्यक्ष योगेश्वर साहू ने बताया आकाशवाणी के राष्ट्रीय प्रसारण सेवा विविध भारती मुम्बई में फरमाईसी कार्यक्रम बंद होने से श्रोताओं ने प्रसार भारती से नाराज़गी ज़ाहिर की है।
आकाशवाणी के राष्ट्रीय प्रसारण सेवा विविध भारती मुम्बई देश का नम्बर वन रेडियो चैनल है विविध भारती की पहुंच देश के कोने कोने तक हैं विविध भारती से फौजियों भाईयों के लिए जय माला कार्यक्रम महिलाओं के लिए सखी सहेली आज के फनकार भारत की गुंज भक्ति गीत बड़े बड़े फिल्मी हस्तियों से भेट वार्ता का प्रसारण किया जाता है।
राष्ट्रीय प्रसारण सेवा विविध भारती ने 3 अक्टूबर को अपना स्थापना दिवस मनाया गया विविध भारती सेवा मुम्बई से सुचना शिक्षा और मनोरंजक कार्यक्रम का प्रसारण किया जाता है। विविध भारती राष्ट्रीय प्रसारण सेवा को विदेशों में बहुतायत में सुना जाता है। विविध भारती का प्रसारण मोबाइल एप न्यूज़ आन ए आई आर डी टी एच एफ एम आदि मीटरों से किया जाता है।