रायपुर। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनितिक पार्टियां पूरी तरह सक्रीय हो गई है। लगातार आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। वहीं पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद रायपुर में भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस लिया। जिसमे उन्होंने भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए जमकर आरोप लगाए।
रविशंकर प्रसाद ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि- भूपेश बघेल को देख कर अजीत जोगी की याद आती हैं, क्या जलवा था अजीत जोगी का, क्या आतंक था, भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई होती थी, जब चुनाव हुआ तो रिजल्ट सामने हैं। भूपेश बाबू जो हाल अजीत जोगी का हुआ वहीं हाल भूपेश का होगा। रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि जब मैंने चावल घोटाला देखा तो चारा घोटाला की याद आयी। गोबर पर भी तस्करी कितना करेंगे आप, कुछ तो छोड़िए।