समिति प्रबंधक को नोटिस जारी कर हफ्ते भर में मांगा जवाब, बैंक कर्मचारियों पर कार्रवाई का अता-पता नहीं
जांजगीर चांपा जिला रिपोर्टर/ मनीराम आजाद
जांजगीर-चांपा। मृत व्यक्ति के नाम केसीसी लोन निकालकर हजम करने के मामले में उप पंजीयक ने समिति प्रबंधक व बैंक के दो कैशियर सहित अन्य दो कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। सिवनी के समिति प्रबंधक ललित देवांगन को कार्रवाई से पहले बलौदा के सहकारिता विस्तार अधिकारी ने नोटिस जारी कर हफ्ते भर के भीतर जवाब मांगा है। समिति प्रबंधक देवांगन का जवाब मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। वहीं बैंक कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का अब तक कोई अता पता नहीं है।
बता दें कि जांच प्रतिवेदन के मुताबिक, चांपा से लगे सिवनी गांव के निवासी मृत व्यक्ति सागर सिंह पिता धवन सिंह के नाम वर्ष 2022-23 में 1 लाख 35 हजार केसीसी लोन समिति प्रबंधक ललित देवांगन ने तैयार किया। मृत व्यक्ति के नाम केसीसी लोन कोआपरेटिव बैंक चांपा में स्वीकृत हुआ और दो कैशियर खिखेन्द्र पटेल व कैशियर अनुपमा तिवारी सहित लिपिक योगेश राठौर व एक अन्य की मिलीभगत से आहरण किया गया। जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद सहकारी संस्थाएं जांजगीर के उप पंजीयक उमेश गुप्ता ने समिति प्रबंधक ललित देवांगन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बलौदा के सहकारिता विस्तार अधिकारी को पत्र लिखा। इसी तरह कोआपरेटिव बैंक चांपा के उक्त दोनों कैशियर सहित अन्य दो कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने बैंक के शाखा प्रबंधक को पत्र लिखा गया है। हालांकि शाखा प्रबंधक ने उप पंजीयक का पत्र नहीं मिलने का दावा किया है। इधर, सहकारिता विस्तार अधिकारी ने सेवा सहकारी समिति मर्या. सिवनी के प्रभारी समिति प्रभारी ललित देवांगन को नोटिस जारी कर सप्ताह भर के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को कहा है।