बिलासपुर-कोरबा : छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगते ही पुलिस का जांच अभियान काफी तेज हो गया है। इसी कड़ी में न्यायधानी बिलासपुर में आज पुलिस जांच के दौरान एक कार से 8 लाख रूपये कैश बरामद कर जब्त किया गया। वहीं दूसरी तरफ कोरबा पुलिस टीम ने एक शख्स से करीब 3 लाख 6 हजार रूपये के चांदी के पायल और दूसरे गहने जब्त किये है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद चुनाव के दौरान कैश फ्लो करने के साथ ही सामान बांटकर मतदाताओं को प्रभावित करने की मंशा रखने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
गौरतलब है कि चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा प्रलोभन देकर मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया जाता है। चुनाव के वक्त शराब, साड़ी, चांदी के जेवर सहित बड़े पैमाने पर कैश और अन्य सामान बांटने की शिकायते आती रहती है। लिहाजा निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश के बाद से ही छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग द्वारा समीवर्ती क्षेत्रों में बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग करने के साथ ही अलग-अलग जगहों पर चेकिंग प्वाइंट बनाकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस विभाग की इस जांच अभियान में बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर संदिग्ध हालत में कैश पकड़ा है। बिलासपुर एसपी संतोष सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद से ही बिलासपुर जिले में पुलिस का जांच अभियान जारी है। इसी कड़ी में एडिशनल एसपी शहर राजेंद्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना सरकंडा क्षेत्र के सीपत रोड मे आकस्मिक चेकिंग पॉइंट लगाया गया था। थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में सीपथ रोड बेहतराई चौक में चेकिंग के दौरान एक निजी वाहन की जांच उपरांत उसमें से 8 लाख रुपये नगद बरामद किया गया।
रकम के संबंध में मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज पेश नही कर पाने पर 8 लाख रुपये को विधिवत जप्त किया गया है। इसी तरह कोरबा के नवपदस्थ एसपी जितेन्द्र शुक्ला की पोस्टिंग के बाद जिले में भी पुलिस का जांच अभियान तेज कर दिया गया है। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अवैध कैश फ्लो रोकने के लिए दिशा निर्देश और मार्गदर्शन दिए गए थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकअभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भूषण एक्का और थाना प्रभारी कोतवाली रूपक शर्मा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में रविवार को वाहनों का जांच अभियान चलाया गया।
वाहन चैकिंग के दौरान पटेल पारा कोरबा निवासी मनोज मैटी के पास से गला हुआ सोना और सोने चाँदी के आभूषण बरामद होने पर उक्त सोने चाँदी का बिल मांगा गया। वैध दस्तावेज नही होने पर गला हुआ सोना और सोने का आभूषण सहित चांदी के आभूषण को जब्त किया गया है। जब्त ज्वेलरी की कीमत 3 लाख 6 हजार रूपये के लगभग बताया जा रहा है।