रायपुर । छग विधानसभा चुनाव के लिए लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने प्रत्याशियों का एलान कर दिया था . कांग्रेस की पहली सूची में 30 प्रत्याशियों के टिकट का एलान किया गया है जिसमें सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्रियों के भी नाम हैं. इसके अलावा पार्टी ने रमन सिंह के खिलाफ भी प्रत्याशी का एलान हुआ ।
सरकार के मंत्रियों की बात करें तो कांग्रेस ने पहली लिस्ट में सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव (टीएस सिंहदेव), स्पीकर चरण दास मंहत, मोहन मरकाम , ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, रविंद्र चौबे, जय सिंह अग्रवाल, उमेश पटेल, अनिला भेंडिया , शिवकुमार दहरिया अमरजीत भगत, और कवासी लखमा के टिकट का एलान कर दिया है।
दिल्ली में आज कांग्रेस की अहम बैठक
मिली जानकारी की अनुसार दिल्ली में आज कांग्रेस की अहम बैठक होनी है। जिसमें दूसरी सूची को लेकर चर्चा होगी। AICC सचिव वेणुगोपाल की अध्यक्षता में बनी कमेटी टिकट पर फैसला करेगी। ये बैठक कांग्रेस मुख्यालय में होनी है, इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज, उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा शामिल होंगी।