स्वर्ण जणित सिंहासन पर विराजेगी नैला स्टेशन की श्री श्री मां दुर्गा 17 से दर्शन लाभ उठा पाएंगे श्रद्धालु
जांजगीर चांपा जिला रिपोर्टर मनीराम आजाद
जांजगीर चाम्पा । विगत 40 वर्षों से नैला स्टेशन पर दुर्गा पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है जिसके अंतर्गत हर वर्ष नई साज सज्जा के साथ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है इसी के अंतर्गत वर्तमान वर्ष में भी श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के तर्ज पर लैला की दुर्गा पंडाल का सजावट किया गया है और मां दुर्गा के साथ गणेश जी कार्तिकेय जी लक्ष्मी जी व पार्वती जी की प्रतिमा का सुंदर वह आकर्षक रूप व साज सज्जा के साथ मां दुर्गा को स्वर्ण जणित सिंहासन पर बिठाया जाएगा दुर्गा सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश पालीवाल ने बताया कि हम हमेशा कुछ ना कुछ नए रूप के साथ दुर्गा माता की स्थापना करने का लक्ष्य बनाते हैं जिसे हमारे समिति के सदस्यों द्वारा साकार रूप प्रदान किया जाता है जिसमें छत्तीसगढ़ के कलाकारों का भी बहुत बड़ा योगदान रहता है 15 अक्टूबर से प्रारम्भ हुए नवरात्रि पर्व मे नैला रेल्वे स्टेशन परिसर में विराजे मां दुर्गा की प्रतिमा एवं पंडाल बनाया गया है जिसके दर्शन के लिए काफी संख्या में दर्शनार्थी दर्शन के लिए आते है, जिसके मद्देनजर जिला पुलिस जांजगीर चांपा ने एक यातायात रूट पार्किंग व्यवस्था किया है। जिसमें सरखों की ओर से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन को वार्ड क्र. 1 भाठापारा नैला में पार्क करेगें। उन्हे फाटक पार नहीं करना है, बलौदा की ओर रेल्वे अंडर ब्रिज से होते हुए आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन को नैला प्रायमरी स्कूल के पास पार्किंग करेंगे। नैला रेल्वे फाटक के तरफ से आने वाला मार्ग कुबेरपारा से सभी वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। नैला रेल्वे फाटक से भी वृद्धजनों के लिए ई-रिक्सा की व्यवस्था की गई है।अकलतरा की ओर से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन को शारदा चौक के पास सरस्वती शिशु मंदिर में अपना वाहन पार्क करेगें। नैला की ओर जाने वाले दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों के लिये मार्ग पूर्णतः प्रतिबंधित रखा गया है।केरा रोड की ओर से नेता जी चौक होते आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन को व्हीआईपी सीटी, अग्रसेन भवन, कान्हा पैलेस में अपना वाहन पार्क करेगें।चांपा की ओर से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन को नहर पार से नहरीया बाबा रोड के निचे नैला की ओर जाने वाले रोड में बने पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेगें। नैला की ओर जाने वाले दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों के लिये मार्ग पूर्णतः प्रतिबंधित रखा गया है।बस स्टैण्ड नैला को फूड जोन बनाया गया है। यहां पर आने वाले दर्शनार्थियों के लिये जलपान की दुकाने लगाई गई है।
अग्रसेन भवन से नैला की ओर जाने वाला मार्ग को दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों के लिय पूर्णतः प्रतिबंधित रखा गया है। अग्रसेन भवन से दर्शनार्थीयों को दुर्गा पंडाल तक पैदल ही जाना पड़ेगा वृद्धजनों के लिए अग्रसेन भवन से ई-रिक्सा की व्यवस्था की गई है, जो उनको नैला बस स्टैण्ड तक छोड़ेगा।बलौदा की ओर से जांजगीर तरफ आने वाले वाहन अकलतरा, अमरताल, बनारी होते हुए शारदा चौक तरफ से जांजगीर आएंगे मार्ग के संबंध में जानकारी मनोज अग्रवाल द्वारा दी गई उक्त कार्यक्रम में दर्शनार्थियों का ताता लगा रहता है उक्त प्रेस वार्ता में समिति के अध्यक्ष राजेश पालीवाल सदस्य गण राहुल अग्रवाल अमर सुल्तानिया अशोक शर्मा पंकज अग्रवाल पवन अग्रवाल के साथ-साथ बड़ी संख्या में पत्रकार गण व सदस्य गण मौजूद थे।