रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल में सियासी पारा हाई हो चुका है। भाजपा-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तो जारी है ही। दोनों दल एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आ रहे है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को हेट स्पीच मामले में लिखित शिकायत की है। यह शिकायत गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व सीएम रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के खिलाफ की गई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आकर भड़काऊ भाषण देते हैं। वो दंगा भड़काने की कोशिश करते हैं। उन्हे पांचों राज्यों के चुनाव ने सभा करने से रोका जाए।
उन्होंने शिकायत में लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा के राजनांदगांव के प्रत्याशी डॉक्टर रमन सिंह के नामांकन के लिए आयोजित सभा में दिए गए अपने भाषण में दंगा भड़काने के उद्देश्य से गलत बयान देते हुए कहा कि उन्होंने बेमेतरा जिले के बीरमपुर में हुई हत्या के मामले को लेकर अपनी चुनाव सभा में सीधे कहा भूपेश बघेल सरकार ने तुष्टीकरण के लिए वोट बैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुनेश्वर साहू को लिंचिंग करवा कर मार दिया, भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि हम भुनेश्वर साहू के हत्यारे को उनके एग्जाम तक पहुंचाएंगे और इसके प्रतीक के रूप में उनके पिता ईश्वर साहू को चुनाव में मैदान में उतारा है।