धमतरी |धमतरी में बस और ट्रक के बीच हुए हादसे में बस चालक सहित तकरीबन आधा दर्जन यात्री हो गये। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही केरेगाँव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह सहित टीम मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को उपचार के लिये अस्पताल भेजकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया…
जानकारी के मुताबिक घटना केरेगाँव थाना इलाके की है। जहाँ धमतरी,नगरी मार्ग पर बनरौद के पास यात्री बस और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुई है,बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब मनीष,सिद्धिविनायक ट्रेवल्स की यात्री बस सवारी लेकर नगरी से धमतरी की तरफ जा रही थी,उसी दौरान बनरौद के पास यात्री बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गया और बस में लगी कांच टूटकर बिखर गया…
बताया जा रहा है कि इस हादसे में बस चालक को ज्यादा चोट लगी है। वहीं अन्य 4 से 5 यात्रियों की हल्की चोटें आयी है जिन्हें उपचार के अस्पताल भेजवाया गया है। इधर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया।
इस मामले में केरेगाँव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि बनरौद ढलान के पास मनीष,सिद्धिविनायक की बस और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जिससे चालक को चोट लगी है जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है ..वहीं कांच टूटने की वजह से 7 से 8 यात्रियों को हल्की चोटे लगी है जिनका प्राथमिक उपचार किया कराया गया। वहीं दो तीन लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है…