मासूम भाई-बहन की मौत- खेलने के दौरान मासूम डबरी में डूबा, बचाने गयी बहन की भी डूबने से मौत,घटना के बाद पूरे गांव में पसरा मातम
बलौदाबाजार । बलौदाबाजार जिला में एक परिवार के दो मासूम बच्चों का डबरी में डूबने से मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के दोनों ममेरे-फुफेरे भाई-बहन घर के पास ही खेल रहे थे। खेलने के दौरान बच्चा डबरी में उतरकर गहरायी में डूबने लगा। भाई को डूबता देख मासूम बहन उसे बचाने के लिए डबरी में उतर गयी। लेकिन इस दौरान दोनों बच्चों की डबरी मेें डूबकर मौत हो गया। घटना की जानकारी के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है कि डबरी से जब दोनों बच्चों का शव बरामद किया गया, तब दोनों भाई-बहन ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ रखा था।
जानकारी के मुताबिक ये घटना पलारी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि ग्राम गिर्रा के बाजार चौक निवासी घनश्याम धीवर की साढ़े 4 साल की बच्ची गीता धीवर अपने फुफेरे भाई 5 वर्षीय केशव के साथ घर के बाहर खेल रही थी। लेकिन जब दोनों बच्चे काफी देर तक घर नहीं लौटेए तो परिजन को बच्चों कीचिंता सताने लगी। घरवालों ने बच्चों की आसपास काफी शुरू की, लेकिन उनका कोई पता नही चल सका। पूरे गांव में ढूंढ़ने के बाद भी जब बच्चे नहीं मिले, तब गांव वालों के साथ परिजन डबरी के पास पहुंचे। वहां बच्ची की चप्पल पास ही पड़ी मिली।
जिससे परिजन को अनहोनी की आशंका हुई। गांव के लोगों ने जब डबरी में उतरकर देखा, दोनों मासूम बच्चों का शव एक-दूसरे का हाथ पकड़े डूबे नजर आए। आनन-फानन में दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों बच्चों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाए गया। रविवार को दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमॉर्टम पलारी अस्पताल में किया जाएगा, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार गांव में किया जायेगा। गांव के डबरी में एक साल मासूम भाई-बहन की मौत की खबर के बाद से ही पूरे गांव में मातम व्याप्त है