बालोद। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही दिन बाकी है. वहीं चुनाव को लेकर सभी पार्टी के प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं. बालोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा में भी विधानसभा के प्रत्याशी तरह-तरह के उपाय कर मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. कोई अपने आप को गरीब का बेटा तो कोई किसान पुत्र बताकर मतदाताओं को रिझा रहे हैं.
वहीं, गुंडरदेही विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र साहू भी आज प्रचार निकले निकले थे. इस दौरान रास्ते में उन्हें एक सपेरा मिल गया. इस पर वीरेंद्र साहू ने उस सपेरे से सांप लेकर अपने गले में डालकर करतब दिखाया.
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है. पहले फेज में 7 नवंबर को 20 सीटों पर वोटिंग होगी. बाकी सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा. वहीं चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को आएगा.