प्रदेश धान खरीदी का आज से हुआ आगाज
रवि कुमार तिवारी
खरोरा तिल्दा छत्तीसगढ़ प्रदेश मे 1 नवंबर से धान के खरीफ फ़सल की खरीदी की शुरुवात हो गयी है जिसमे प्रदेश के मंडी तथा उपमंडी मे व्यापक रूप से तैयारी की जा चुकी है और धान खरीदी की जा रही है आज खरोरा / तिल्दा क्षेत्र के प्राथ क़ृषि साख समितियों मे हमारी टीम द्वारा निरक्षण का कार्य किया गया जिसमे प्राथमिक क़ृषि साख समिति मांठ पंजीयन क्रमांक 636औरप्राथमिक साख समिति रायखेड़ा पंजीयन क्रमांक 640 मे आज धान खरीदी की शुरुवात हुई प्रथम दिन मे मोटा धान 53.60 और पतला धान 23.60 कुल 77.20 क्विंटल धान खरीदी की गयी साथ ही मांठ मे भी लगभग 70 कविंटल की खरीदी हुई वही बहुतायत धान खरीदी केंद्र मे आज धान की आवक शून्य रही इसका मुख्य कारण असमय बारिश होने से जमीन का गिला होना है
जिसके कारण फ़सल अभी काटी नहीं जा सकती अतः व्यापक रूप से खरीदी हेतु दो तीन सप्ताह का समय लगेगा समिति प्रभारी मांठ के ओमप्रकाश दुबे से मिली जानकारी अनुसार खरीदी केंद्र मे पूरन तैयारी हो गयी है अब किसान के फ़सल आने का इन्तजार है ज्ञात हो की प्रदेश मे अभी आदर्श आचार संहिता लागू है तथा बहुतायत किसान चुनाव ने व्यस्त है जिसके कारण भी देरी हो रही है पर सुखद बात यह है की इस वर्ष पूर्व की भाँती मंडी मे किसी प्रकार की कमी नहीं है