आरंग,समोदा सहित भानसोज व गुल्लू में पार्टी कार्यालय का मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने किया उद्धाटन
कार्यकताओं की जम्बो भीड़ के साथ जनसंपर्क कर डॉ. शिवकुमार डहरिया ने विजयी भवः का मांगा आर्शीवाद
मंत्री डॉ. डहरिया के व्यक्तित्व व कांग्रेस पार्टी का महौल देखकर बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस में हो रहे शामिल
आरंग। विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण नामांकन के साथ चुनावी समर शुरू हो गया है। मंत्री डॉ. शिवकुमासर डहरिया के उपर कांग्रेस पार्टी के द्वारा भरोसा जताते हुवे आरंग से पुनः प्रत्याशी बनाया गया है। जिसके बाद मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया लगभग दस हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों के जम्बों भीड़ के साथ 30 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया और चुनाव प्रचार में भीड़ गये। इसी कड़ी में 31 अक्टूबर को जोन मुख्यालय मंदिरहसौद, कोसरंगी व भैंसा में पार्टी कार्यालय का उद्धाटन कर जनसंपर्क किया गया। तद्उपरांत 01 नवंबर को भानसोज, गुल्लू, समोदा मंत्री डॉ. डहरिया के हाथों पार्टी कार्यालय का उद्धाटन किया एवं ब्लाक मुख्यालय आरंग में चंदन यादव सचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व स्टार प्रचारक व छत्तीसगढ़ प्रभारी के साथ कांग्रेस पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ डॉ. डहरिया ने पार्टी कार्यालय का उद्धाटन किया साथ साथ जनसंपर्क कर जीत का आर्शीवाद भी मांगा।
मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के व्यक्तित्व व कांग्रेस पार्टी जनहितैशी कार्यों से आरंग क्षेत्र में उत्साह जनक महौल से प्रभावित होकर बीजेपी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का सिलसिला लगातार चल रहा हैं। मंत्री डॉ. डहरिया जहां जा रहे हैं वहां बीजेपी के कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो रहें हैं और डॉ. डहरिया उनका कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर स्वागत भी कर रहें हैं। इसी कड़ी में नरदहा में बीजेपी के प्रमुख कार्यकर्ता दरबारी राम बंजारे भी मंत्री डॉ. डहरिया के समक्ष कांग्रेस में शामिल हो गये।
पार्टी कार्यालय के उद्धाटन तथा जनसंपर्क के अवसर पर मंत्री डॉ. डहरिया के साथ प्रमुख रूप से उधोराम वर्मा, द्वारिका साहू, शारदा देवी वर्मा, कोमल सिंह साहू, चन्द्रशेखर चन्द्रकार, खिलेश्वर देवागंन, भारती देवांगन, रमेश तिवारी, देवनाथ साहू, अनिता थानसिंग साहू, दुर्गा राय, केशरी मोहन साहू, के.के. चन्द्राकर, दिलीप चन्द्राकर, लल्ला साहनी, सुनील बंदे, मंजू चन्द्राकर, चन्द्रप्रकाश साहू, शिव साहू, गौरव चन्द्राकर, लक्ष्मीनारायण लोधी, मनीष चन्द्राकर, हरी बंजारे, हिरेश चन्द्रकार, पप्पू वर्मा, उत्तम टंडन, हेमंत कश्यप, पोषण साहू, अवध लोधी, भूषण साहू, नरोत्तम साहू, गणेश बंदे, प्रेमनारायण ढीढी, पूनमचंद साहू, आजूराम वंशे, संजय चेलक, नेमीचंद साहू, धोनी डहरिया, नारायण कुर्रे, वतन चन्द्राकर, पिंटू कुर्रे, यादराम साहू,नरिसंग साहू, दीपक चन्द्राकर, शरद गुप्ता, सूरज सोनकर, खिलावन निषाद, गौरी बाई देवांगन, राममोहन लोधी, समीर गोरी,जितेन्द्र शर्मा, मंगलमूर्ति अग्रवाल, गणेश बांधे, शेखर साहू, जितेन्द्र पारधी, बबलू साहू, भरत लोधी, राजेश्वरी साहू, उपेन्द्र साहू, अब्दुल कादिर गोरी, सादिक बैलिम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण उपस्थित थे।