रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आयोजित भाजपा के जनसभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। वहीं कई ऐलान भी किए। उन्होंने छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने पर हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराई जाने की बात कही। साथ ही तेंदूपत्ता खरीदी के लिए विस्तार करने और बोनस देने की बात कही।
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, भाजपा का संकल्प छत्तीसगढ़ की पहचान को सशक्त करने का है। देश के टॉप राज्य में लाने का है। जहां भी कांग्रेस की सरकार रहती है वहां विकास नहीं हो सकता। पीएम मोदी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने पर हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराएगी, पीएम ने कहा कि अंग्रेजी की वजह से गरीब घरों के बच्चे नहीं पढ़ पाते।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए राज्य की जनता और भाजपा ने मिलकर काम किया…जब तक कांग्रेस की सरकार रही, वे यहां भाजपा सरकार से दुश्मनी निकालते रहे। लेकिन हमने फिर भी राज्य के विकास के लिए काम किया…यह चुनाव सिर्फ एक विधायक या मुख्यमंत्री चुनने के लिए नहीं है, बल्कि यह आपका और आपके बच्चों का भविष्य तय करने का चुनाव है।”