दुर्ग। जिले के भिलाई क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टा एप से जुड़े मामले में ईडी की टीम ने दबिश दी है। छापेमारी में 6 से 8 करोड़ कैश मिलने की जानकारी सामने आई है। ईडी की टीम ने जिस व्यक्ति के घर पहुंची है वो ड्राइवर बताया जा रहा है। ईडी की रडार में आया व्यक्ति रायगढ़ के एक बिजनेसमैन का ड्राईवर है। ड्राईवर का नाम बप्पा दास उर्फ असीम है।
फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है। बता दें कि ईडी को ऑनलाइन गेम से जुड़े कुछ लोगों की सूचना मिली थी। इस सूचना पर ईडी की टीम भिलाई के हाउसिंग बोर्ड ब्लाक नंबर-15 क्वाटर नंबर-17 में पहुंची। ईडी की कार्रवाई में ड्राइवर के घर के पलंग, आलमारी से 500-2000 के नोट मिलने की सूचना है। बड़ी मात्रा में रकम मिलने से सनसनी मच गई है। फिलहाल जांच जारी है और बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में ईडी की एक महिला अधिकारी सहित 7 अफसर शामिल है। आशंका ये भी जताई जा रही है कि ये सारा पैसा ऑनलाइन एप के मध्यम से जुटाया गया है।