बीजेपी की पिटारे से युवाओं के लिए निकले बड़े वादे,,किसानों , युवाओं और महिलाओं के लिए बहुत कुछ खास रखा,, पढ़े पूरी खबर
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इसमें में किसानों के लिए, युवाओं के लिए और महिलाओं के लिए बहुत कुछ खास रखा गया है। बीजेपी ने युवाओं के लिए कई बड़े वादे किये हैं। यहां जानिए क्या है वो घोषणाएं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घोषणा पत्र का विमोचन कर कहा कि भाजपा का रिकार्ड है कि यह सिर्फ घोषणा पत्र नहीं यह हमारा संकल्प है। इसीलिए भाजपा ने छत्तीसगढ़ को नया राज्य बनाया। छत्तीसगढ़ में बदलाव होगा। भाजपा ने छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य से अच्छा राज्य बनाया है।
युवाओं के लिए घोषणा
एक लाख खाली पदों को 2 साल के अंदर समयबद्ध टाइम टेबल तय कर भर्ती करेंगे।
PSC की परीक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगे। इस तर्ज पर करेंगे की एक भी भर्ती घोटाला किसी के सामने नहीं आएगा।
पहले जो भर्ती घोटाले हुए हैं, उनके खिलाफ सरकार आते ही इस पर कठोर क्रिमिनल जांच की जाएगी।
छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति के तहत जो युवा नया उद्योग डालेंगे उन्हें 50 फीसदी सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त भुगतान करेंगे।
रायपुर में सेंट्रल भारत का इनोवेशन हब बनाएंगे। जिसमें 6 लाख से ज्यादा रोजगार उपलब्ध होंगे।
कॉलेज आने जाने के लिए डायरेक्ट बैनिफिट ट्रांसफर के तहत मासिक ट्रेवल अलाउंस भी देंगे।