रवि कुमार तिवारी
खरोरा भैंसा से भण्डार रोड पर स्थित ग्राम करमा से होकर रायपुर -बलौदा मुख्य मार्ग पर जाने वाले pwd द्वारा निर्मित डामरीकरण पहुंच मार्ग रोड मे कुछ दिनों पूर्व से रोड के किनारे मुरम बिछाने का कार्य चल रहा है, जिसपर ठेकादार द्वारा आँख मुंद कर कार्य कराया जा रहा है और जिम्मेदार कर्मचारी कार्य कर भी रहे है मामला आरंग विधानसभा सभा के अंतर्गत ग्राम करमा का है जहाँ गाँव के बीचो बीच मुख्य मार्ग पर जाने के लिए रोड बना हुवा है जिसमे आस पास के लोग (सॉर्ट कट) =कम दुरी के लिए अधिक उपयोग करते है, जिसमे रेट मुरुम गिट्टी आदि से भरा हाइवा, ट्रेक्टर,कार,और बहुतायत मोटरसायकल प्रति मिनट चलती रहती है जिसमे अधिकतर मोटर सायकल गाड़ियों मे परिवारिक यात्रा होती है अर्थात पुरुष महिलाये और बच्चे होती है
तथा गाँव का तों मुख्य मार्ग है इस मार्ग से होमर ही जाना आना होता है और गाँव के बच्चे भी हर समय रोड मे खेलते रहते है तथा युवा वर्ग से कुछ गैर जिम्मेदार युवक शराब की नशा कहे या शौक दिखावा बहुत तेजी से वाहन चलाते दिखते है और इस प्रकार बीच रोड मे मुरम को बिछा देने से अप्रिय घटना की आशंका बढ़ जाती है कभी भी दुर्घटना होने की सम्भावना है जिस ओर अभी तक क्षेत्रीय प्रतिनिधियों या जिम्मेदार नागरिको का ध्यान नहीं गया है ऐसे दुर्घटना का प्रतिशत ष्ट प्रतिशत बढ़ जाता है जिससे किसी भी राहगीरी को जान माल की क्षति हो सकती है हाल ही मे एक महिला की कुछ ही दुरी पर दुर्घटना मे मृत्यु हो चुकी है ग्रामीणों से मिकी जानकारी अनुसार रोड किनारे रखे मुरम को ट्रेक्टर रापटर तथा jcb आदि से नाम मात्र के लिए बिछाया जा रहा है और मार्ग मे पड़े मुरुम को छोड़ दिया गया है यदि इसी कार्य को मजदूरों से कराया जाता तों सही से बिछाई कार्य होता पर पर ऐसा नहीं किया गया है
मुरुम आधे रोड मे फैला हुवा है तथा बिछाने के कार्य को भी अधूरा करके छोड़ दिया गया है जिससे किसी भी गाड़ी के फिसलने की सम्भावना व्यक्त होती है आप प्रेषित फोटो मे स्पष्ट देख सकते है अतः हमारा जिम्मेदार ठेकेदार या कार्य करने वाले बंधु तथा क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि से निवेदन है की इस ओर त्वरित संज्ञान लेकर रोड से मुरम हटाया जाय जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो अन्यथा ऐसा नहीं करने पर किसी दुर्घटना की जिम्मेदारी आपकी होंगी और उचित कार्यवाही के लिए तैयार रहे।