सुकमा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरे दिन आज छत्तीसगढ़ में दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने बस्तर संभाग के सुकमा जिले में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस नहीं चाहती थी कि अयोध्या में राम मंदिर बने।
अगर कांग्रेस चाहती तो लंबे समय तक उनकी सरकार रही उन्होंने राम मंदिर का निर्माण नहीं करने दिया विवाद खड़ा किया। वे राम भक्तों को पिटवाते थे। उनके सहयोगी गोली चलवाते थे। उन्होंने तो कहा कि राम हुए की नहीं हम ये भी नहीं जानते। ये लोग भागवान राम के अस्तित्व पर ही प्रश्न खड़ा कर रहे थे।
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में अपने साढ़े नौ साल के शासन के दौरान योजनाओं के माध्यम से श्राम राज्यश् की नींव रखी थी, यह शब्द आमतौर पर प्राचीन काल से परोपकारी शासन के उच्चतम स्तर को दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. गरीबों के लिए आवास, शौचालय, नल का जल और स्वास्थ्य बीमा से संबंधित सारे काम किए गए हैं.