भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर साधा निशाना,,विजय बघेल ने कहा कि कांग्रेस अपनी घोषणा पत्र हमारी नकल करके लाए
रायपुर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर निशाना साधा है. बीजेपी घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल ने कहा कि कांग्रेस अपनी घोषणा पत्र हमारी नकल करके लाए हैं. इनके लोगों ने बैठकर केवल दो-दो, चार-चार रुपए बढ़ाए हैं. कांग्रेस का घोषणा पत्र बनावटी घोषणा पत्र है. मोदी गारंटी, हमारी गारंटी है.
रायपुर ग्रामीण प्रत्याशी मोतीलाल साहू के साथ भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए विजय बघेल ने कहा कि जनता का भरोसा हमारे घोषणा पत्र पर है. छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ कांग्रेस ने फरेब किया है. शराबबंदी की बात उपमुख्यमंत्री ने भी कही है. कह रहे हैं कि 12 आंशिक रूप से पूरा नहीं है. काम चलाऊ मुख्यमंत्री बैठे हैं.
विजय बघेल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आए और हमने एटम बम फोड़ा. हम अपने घोषणा पत्र में महिलाओं, किसानों को एकमुश्त राशि देने की भी बात कही है. कांग्रेस कर्ज माफी की बात करती है, लेकिन भाजपा कर्ज मुक्त देश चाहती है. इतना सशक्त बना दो हर वर्ग को कि उन्हें कर्ज लेने की जरूरत ही ना हो.
बीजेपी घोषणा पत्र समिति के संयोजक ने कहा कि 25 दिसंबर को उस समय के धन के आंकड़ों के हिसाब से सभी पैसा किसानों के खाते में जाएगा. हमारे द्वारा गांव में बैंकिंग सुविधा बनाकर उनको राशि उपलब्ध की जाएगी. महिलाओं को हम 12 हजार रुपए देंगे. कांग्रेस की घोषणा के पत्र में प्रति एकड़ 20 क्विंटल दे रही है. 3200 रुपए में धान खरीदी कर रहे हैं, जो 64000 रुपए होते हैं. हम दे तो 2100 रुपए में 65,100 दे रहे हैं. 1100 रुपए ज्यादा किसानों के खाते में दे रहे हैं.
विजय बघेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि रेडी टू ईट की महिलाओं पर दबाव बनाया गया. वर्मी कंपोस्ट लेने के लिए किसानों को घुमाया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के साथ सरकारी कर्मचारियों को बढ़ाकर डीए देने की बात कही. इसके साथ कर्मचारियों की गोपनीय रिपोर्ट को सार्वजनिक करेंगे, जिससे पारदर्शिता बनी रहे.