रायपुर छत्तीसगढ़ में चुनाव के ठीक पहले महादेव सट्टा ऐप को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। एक के बाद एक अलग-अलग मामले सामने आ रहे हैं कभी कोई नया मलिक सामने आ जाता है। तो कभी मुख्यमंत्री से इसके तार जोड़ दिए जाते हैं। अब ऐसे में बीते दिनों समाचार में 508 करोड रुपए का आंकड़ा बेहद तेजी से घूम इसके बाद कई सारे वीडियो और स्टिंग अब सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं। सभी आरोपी के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अब पलटवार किया है।
क्या कहा सीएम बघेल ने महादेव ऐप के आरोपों को लेकर ….
आज कुछ समाचार चैनलों ने एक वीडियो दिखाया है जिसमें एक व्यक्ति यह दावा कर रहा है कि वह मुझसे मिला और मैंने उसे संरक्षण देने का आश्वासन दिया और उसे दुबई जाकर व्यवसाय करने का भी सुझाव दिया.
मुझे आश्चर्य है कि एक अनजान व्यक्ति के बयान को सभी ज़िम्मेदार टीवी चैनल किस आधार पर चला रहे हैं? सिर्फ़ इस आधार पर कि इसमें मेरा नाम है? क्या यह मानहानि का मामला नहीं है?
यह भी हर कोई समझ रहा है कि ईडी को हथियार बनाकर ही ऐसा किया जा रहा है. दरअसल भाजपा अब ईडी के सहारे ही चुनाव लड़ रही है और मुझे बदनाम करने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है
पहली बात तो यह कि मैं इस व्यक्ति को नहीं जानता और न मैं कभी इससे उस तरह मिला हूं, जैसा कि वह दावा कर रहा है. वह किसी सभा समारोह का हिस्सा रहा हो तो मैं नहीं कह सकता.