रायपुर, । दिवाली के त्यौहार में जगह-जगह पर करोड़ों की मिठाई बिकती है। त्यौहार का फायदा उठाते हुए कुछ लोग नकली व मिलावटी खोवे के उपयोग करते हैं। ऐसे में फूड विभाग ने की टीम इसकी जांच कर इसपर कार्रवाई करती है। कालीबाड़ी चौक पर स्थित राज्य की इकलौती लैब के सीनियर और जूनियर सभी 5 एनालिस्टों की चुनाव ड्यूटी लगा दी गई है। इसीलिए पहली बार न तो सैंपल लिए जाएंगे और न ही जांच होगी।
फूड इंस्पेक्टर की लगी चुनाव ड्यूटी
बता दें कि रायपुर में लगभग 550 से ज्यादा मिठाई की दुकानें हैं। और चुनाव के चलते आधे से ज्यादा फूड इंस्पेक्टर भी चुनाव ड्यूटी में चले गए हैं। जिसकी वजह से इस बार जांच नहीं होगी। रायपुर ही नहीं राज्य के ज्यादातर जिलों में यही स्थिति है। प्रदेश में लगभग 59 फूड इंस्पेक्टर हैं जो दिवाली व अन्य त्योहारों के अलावा आम दिनों में भी मिठाई और खाने-पीने की अन्य चीजों के सैंपल लेकर जांच करवाते हैं। ऐसे में चुनाव ड्यूटी के चलते सभी को दिक्कत हो गई है।