अमित जोगी ने तोरला में आमसभा को किया संबोधित, अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की
अभनपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के लिए प्रथम चरण की मतदान खत्म हो चुकी है. वहीं, दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होने वाला है . इस बीच राज्य में दूसरे चरण के चुनाव के पहले सभी पार्टियां ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रही है व अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बना रही है, जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी भी विभिन्न विधानसभा में जाकर चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं।
अभनपुर विधानसभा के ग्राम तोरला में आज अमित जोगी ने आमसभा को संबोधित किया व अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान अमित जोगी ने भाजपा और कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर हमला करते हुए दोनों पार्टी को चैलेंज करते हुए कहा कि यदि उनमें हिम्मत है तो वे मेरी तरह हाईकोर्ट में हलफनामा देकर घोषणा पत्र जारी करे तब मैं उन्हें मानूँगा, वे केवल झूठ बोलते है और एक दूसरे में घोषणा को लेकर कॉम्पिटिशन चल रहे है। दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे है।