भारत-ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप फाइनल मैच में होगा जश्न का माहौल, ये सितारे सजाएंगे महफिल
वनडे वर्ल्ड कप-2023 के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया और टीम ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक मैच कल होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में रविवार ये मैच खेला जाना है।
पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकेंगी। इस फाइनल की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं. मेजबानी बीसीसीआई ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. मैच में सितारे महफ़िल जमाएंगे। यहां मैच के साथ -साथ म्यूजिक शो, एयर शो और ड्रोन शो से जमकर माहौल होगा।
देखिये कल क्या -क्या शो होगा
10 मिनट का होगा एयर शो
फाइनल मैच से पहले बीसीसीआई ने एयर शो कराने का इंतजाम किया है. 1:35 बजे ये एयरशो किया जाएगा जो 10 मिनट का होगा. इस एयरशो में प्लेन स्टेडियम के ऊपर अपने करतब दिखाएंगे. फ्लाइट एयरपोर्ट से उडेंगी और स्टेडियम के ऊपर आकर अपनी कलाबाजियों का प्रदर्शन करेंगी. ये प्रदर्शन सूर्यकिरण एक्रोबेटिक टीम द्वारा किया जाएगा.
आदित्य गढ़वी का परफॉर्मेंस
पहली पारी में जब ड्रिंक्स ब्रेक होगा तब सिंगर आदिय गढ़वी लाइव परफॉर्मेंस देंगे. ये शो तकरीबन 4:30 बजे के आसपास होगा.
5:30 बजे विश्व विजेताओं की एंट्री
मैच की पहली पारी खत्म होने के बादजो अंतराल होगा उसमें अभी तक वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तानों का स्वागत किया जाएगा. आईसीसी ने 1975 से लेकर 2019 तक सभी विश्व विजेता कप्तानों को इसका इनविटेशन दिया है.
बीसीसीआई इन सभी कप्तानों को सम्मानित करेगा. इसमें भारत के कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के अलावा वेस्टइंडीज को दो बार खिताब दिलाने वाले क्लाइव लॉयड, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग, स्टीव वॉ, एलन बॉर्ड, माइकल क्लार्क, श्रीलंका के अर्जुन राणातुंगा, पाकिस्तान के इमरान खान, और इंग्लैंड के ऑयन मॉर्गन के नाम शामिल हैं. इन सभी को इनविटेशन भेजा गया है. ये कार्यक्रम 15 मिनट का होगा.
प्रीतम का लाइव शो
इसके बाद वर्ल्ड कप का थीम सॉन्ग बनाने वाले संगीतकार प्रीतम लाइव शो करेंगे. इस दौरान वह 500 से ज्यादा डांसर्स के साथ थीम सॉन्ग जश्न-जश्न बोले पर परफॉर्म करेंगे. प्रीतम के साथ बाकी गायक फिर मैदान का चक्कर लगाएंगे.
8:30 बजे लेजर शो
इस पूरे वर्ल्ड कप में दूसरी पारी में ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान लेजर शो का आयोजन किया जाता रहा है. फाइनल में भी यही होगा. दूसरी पारी के दौरान 8:30 बजे जो ड्रिंक्स ब्रेक होगा उसमें लेजर शो होगा. ये लेजर शो 90 सेकेंड्स का होगा.
आखरी में शानदार आतिशबाजी
जब मैच खत्म हो जाएगा और दुनिया को नया वर्ल्ड चैंपियन मिल जाएगा, इसके बाद विजेता टीम को ट्रॉफी दी जाएगी और इसके बाद 1200 ड्रोन अपना कमाल दिखाएंगे. ये ड्रोन हवा में चैंपियन टीम का साइन बनाएंगे. इसके बाद शानदार आतिशबाजी होगी.