रायपुर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में एक-दूसरे पर आरोप लगाने वाले नेता चुनाव के बाद एक ही मंच पर नजर आये। जीं हां मौका था सूर्य उपासना का महापर्व छठ का, जहां एक ही मंच पर सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम डाॅ.रमन सिंह ना केवल एक साथ नजर आये, बल्कि दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से हाथ मिलाकर अभिवादन भी किया। इस दौरान छठ घाट के एक मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही तो दूसरे मंच पर राजनीतिक संगम की बयार देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ उसी मंच पर बृजमोहन अग्रवाल और महापौर एजाज ढेबर की हंसी-ठिठोली ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
लोक आस्था एवं सूर्य उपासना का महापर्व छठ आज उगते हुए सूर्य को अध्र्य देकर संपन्न हो गया। पूरे छत्तीसगढ़ के साथ ही राजधानी रायपुर में धूमधाम से इस पर्व को मनाया गया। लेकिन इस बार के छठ पूजा में राजधानी रायपुर के छठ घाट पर चुनावी रण के बाद राजनेताओं की सादगी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार रायपुर के महादेव घाट में छठ पूजा आयोजन समिति के मंच पर सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह एक साथ दिखे। इसके अलावा रायपुर दक्षिण से बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल और रायपुर के मेयर एजाज ढेबर और कांग्रेस नेता आरपी सिंह भक्तिमय माहौल में बातचीत करते दिखे।