जमीन हड़पने की नीयत रखने वाले पर कार्रवाई की मांग पुलिस की उदासीनता से हताश परिवार ने मीडिया से मांगी मदद
रायपुर। बेमेतरा जिला के ग्राम देवरबीजा के सुनीत सोनी ने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर बताया कि अनिल सोनी के द्वारा हमारी जमीन हड़पने की तमाम कोशिश को सभी स्तर में विफल करने के कारण वह हमारे परिवार को कारण अकारण परेशान, प्रताड़ित करने में तुला हुआ है और शायद किसी भी हद तक जा सकता है जिससे घर परिवार के लोग मेरे साथ भयभीत है और पुलिस प्रशासन से सहयोग नही मिलने पर हम सब अधिक आशंकित है क्योंकि पुलिस में हमारे द्वारा शिकायत के बावजूद किसी प्रकार की कभी कार्रवाई नही होने से उसके हौसले बुलंद है इस बात की जानकारी गांव समाज के लोगो से मुलाकात बातचीत से पता चलता है और पिछले कुछ समय में हुए तमाम घटनाक्रम से हमारे आशंका को भी बल मिलता है जिससे हम सब अधिक भयभीत है इसलिए आपके माध्यम से शासन प्रशासन तक अपनी बात पहुचाने का प्रयास है जिससे शासन प्रशासन के दखल से हमें न्याय मिल सके और हमारा परिवार भय के साये से मुक्त रह सके क्योंकि हम सब बहुत परेशान और प्रताड़ित है ।
सुनीत ने बताया कि बेमेतरा में हमारे परिवार की आबादी जमीन जो विद्या बाई सोनी के नाम पर है, खसरा नम्बर 987 का टुकड़ा खसरा 460/ 3 जिसका रकबा 2.5 डिसमिल है।जिसमें सन 1962 से स्व. कृष्ण कुमार सोनी के परिवार का कब्जा रहा है और जिसका अधिकार पत्र हमारे पास है उसे हमारे सोनी परिवार के मेरे रिश्ते में भाई, बड़े पिता जी की संतान श्री अनिल कुमार सोनी, जो व्याख्याता है तथा बेमेतरा में ही पदस्थ है उनके द्वारा अपनी पहुंच और राजनीतिक रसूख का दुरुपयोग कर हमारे जमीन को हड़पने का प्रयास जा रहा है। जबकि हमारे पक्ष में तहसीलदार एवं कोर्ट का आदेश भी है इसके बावजूद राजनीतिक पहुंच एवं सरकारी संरक्षण में हमारे स्वामित्व की जमीन पर कुछ समय पहले मंदिर बनाने के नाम से भूमिपूजन कर निर्माण कार्य भी प्रारंभ किया गया था। जिसे बहुत ही मुश्किल से पुरजोर विरोध कर हमारे द्वारा रोकवाया गया था और पुलिस में शिकायत भी किया गया था पर पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा जमीन संबंधी प्रकरण में पुलिस का हस्तक्षेप नही होता बताया गया जबकि पुलिस वाले हमारे जमीन पर हमारे द्वारा लगाए गए टीन शेड आदि को उखाड़ने और थाने के पास ही मैदान में रखने/ रखवाने वालो के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नही किये। जिसके लिए पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से भी कई बार आवेदन/ फरियाद किया गया जिसपर कोई सुनवाई भी नही होती, और किसी प्रकार की कोई कार्रवाई तो दूर की बात है उलट हमसे एसपी साहब दुर्व्यवहार करते है की बार बार शिकायत लेकर आते हो, जबकि हमारे द्वारा अनेकों बार प्रमाण सहित शिकायत पर कोई भी कार्रवाई ही नही कि जाती जिससे पुलिस की मिलीभगत की आशंका प्रबल होती है।
सुनीत ने कहा कि बीते दिनों स्थानीय विधायक एवं विस चुनाव प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के दौरान किये गए ट्वीट में भी अनिल सोनी साथ थे (तस्वीर संलग्न) जिससे विधायक से करीबी संबन्ध भी स्पष्ट प्रतीत होता जो हमारे जमीन में मन्दिर निर्माण के लिए भूमिपूजन में भी शामिल हुए थे। सुनीत ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से अपने पक्ष के अनेक दस्तावेजो को भी साझा किया जो उनके पक्ष में है।