नारायणपुर छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं नक्सलियों ने धमकी भरा प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें लिखा है कि नारायणपुर के आमदई माइंस के चारों तरफ बारूद बिछा हुआ है। पहाड़ के ऊपर से लेकर नीचे तक, पुलिस कैंप के आस-पास सैकड़ों बम प्लांट किए हुए हैं। अभी तो सिर्फ एक ही बम फटा है, अब और भी बम फटेंगे।
खदान बंद नहीं होगा तो फटते रहेंगे बम
नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी की प्रवक्ता नीति ने प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें धमकी भरी बातें लिखी हैं। उसमें लिखा है कि हाल ही में जो बम फटा था वह फोर्स के लिए लगा रखा था। लेकिन, उसकी चपेट में मजदूर आ गए। जिसका हमें खेद है।
उनका कहना है कि PLGA किसानों और मजदूरों के लिए कभी भी बम नहीं लगाती है। अब इस मौत की जिम्मेदारी निको कंपनी का ठेकेदार ले। नक्सलियों ने धमकी दी है कि जब तक ठेकेदार खदान बंद कर नहीं जाएगा, तब तक यहां बम फटते रहेंगे।
मजदूरों को दी धमकी
नीति के प्रेस नोट में लिखा है कि, लोग यहां काम करके खुद आत्म हत्या कर रहे हैं। नक्सलियों ने मजदूरों को भी धमकी दी है कि यहां काम करना बंद कर दें, यदि नहीं करते हैं तो सजा भुगतने के लिए तैयार रहें।