नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर उपसरपंच की हत्या की, मोबाइल टावर को किया आग के हवाले…
कांकेर। जिले के अति नक्सल प्रभावित छोटे बेठिया थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने कांदाड़ी गांव के उपसरपंच की हत्या कर दी है। पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने उपसरपंच को जन अदालत लगाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की पुष्टि एसपी दिव्यांग पटेल ने की है। वहीं नक्सलियों ने पीएलजीए सप्ताह से ठीक एक दिन पहले पीवी-62 में स्थित मोबाइल टावर को भी आग के हवाले कर दिया। बता दें कि ग्राम कांदाड़ी के उपसरपंच रामसू कचलामी को नक्सली घर से उठाकर ले गए थे।
नक्सलियों ने उपसरपंच पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर जन अदालत में मौत की सजा सुनाई। इसके बाद जन अदालत में ही उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है, लेकिन परिजन ने डर की वजह से अब तक थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। हालांकि पुलिस को जांच के लिए भेजा जा रहा है। एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि नक्सलियों ने पीवी-62 में मोबाइल टावर में आगजनी की है और संगम जाने वाली सड़क को जगह-जगह से काट दिया है। इसकी वजह से आवागमन बाधित हो गया है। लगातार हो रही नक्सली वारदातों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
ग्रामीण अपने खेत जाने से भी डर रहे हैं। एसपी ने इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन तेज करने की बात कही है। बता दें कि 2 दिसंबर से नक्सली पीएलजीए सप्ताह मनाते हैं। इस बीच नक्सली गतिविधियां काफी तेज रहती हैं और वो बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं। इसे देखते हुए पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।