ग्राम भटभेरा में पूर्व सरपंच द्वारा अतिक्रमण कर अवैध निर्माण पर रोक आदेश
सिमगा। ग्राम भटभेरा के पूर्व सरपंच शीतल प्रसाद साहू द्वारा लच्छी तालाब के पार जिसमें समाजिक कार्य दशगात्र , नहाने धोने का निसतारी तालाब का स्थान है, पर अवैध कब्जा कर निर्माण ठेकेदार परदेशी राम निषाद से कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है, जिस मामले में न्यायलय तहसीलदार सुहेला द्वारा स्थगन आदेश जारी किया गया है, जिसे ग्राम कोतवाल मिलन दास द्वारा तत्काल काम रोकने हेतु मौका तमिल दिया गया है।
किंतु इसके उपरांत भी काम नहीं रोक जाने का आरोप लगाते हुए ग्राम सरपंच बेदिन बाई साहू ने बताया की ग्रामवाशियो द्वारा उक्त अवैध निर्माण की शिकायत ग्रामवाशियों द्वारा तहसील कार्यालय में किया गया था, जिसका कार्य स्थगन का न्यालयीन आदेश देने के बाद भी अतिक्रमणकर्ता शीतल प्रसाद साहु व ठेकेदार परदेसी राम निषाद द्वारा कार्य बंद नहीं कर न्यायलय आदेश की अवहेलना किया जा रहा है।