10-11 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने ग्रामीण से की लूटपाट, पुलिस जांच में जुटी…
कवर्धा। जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र के गांवों में हथियारबंद नक्सलियों ने एक बार फिर आमद दी है। चिल्फी में एक ग्रामीण के घर रात में 10-11 हथियारबंद महिला-पुरुष नक्सली घुस आए और बंदूक की नोंक पर ग्रामीण को धमकाया, मारपीट कर नक्सलियों ने कहा कि पुलिस का साथ दिया तो अंजाम बुरा होगा। इसके बाद घर से अनाज व मुर्गा-बकरा लूटकर जंगल की ओर भाग निकले। पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने पहले अपने स्तर पर घटना की तस्दीक की उसके बाद नक्सली राकेश ओढ़ी, समर, जरीना समेत 10-11 अन्य हथियारबंद व वर्दीधारी नक्सलियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 394, 506 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत एफआईआर दर्ज किया है।
एएसपी हरीश राठौर का कहना है कि हथियार की नोंक पर ग्रामीण को धमकाने वाले नक्सलियों पर नामजद अपराध दर्ज किया है। इसके साथ ही उस इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर नक्सलियों की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है।