10 दिसंबर को आरंग पहुचेगा पुजित अक्षत कलश
आरंग।अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश को जिलो से प्रखण्डों नगर व ग्राम तक पहुंचाने का क्रम लगातार जारी है ताकि 01 जनवरी से इसी अक्षत के माध्यम से सभी सनातनी बंधुओ को श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता दिया जा सके। सभी धर्मप्रेमी 01 से 15 जनवरी तक घर- घर पहुंच कर सभी राम भक्तों को 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित प्रभु श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हेतु आमंत्रित करेंगे। आमंत्रण में अक्षत, मंदिर का चित्र एवं आमंत्रण पत्र सबको दिए जायेंगे। चंदखुरी के माता कौशल्या धाम में रखे अक्षत कलश को 10 दिसम्बर को आरंग लाया जाएगा।
दोपहर 2.30 बजे अक्षत कलश ग्राम बैहार पहुचेगा जहा अक्षत कलश का ग्रामवासियो द्वारा पूजा अर्चना कर स्वागत किया जायेगा।यहां से भजन मंडली के साथ भव्य शोभा यात्रा के साथ अक्षत कलश को सिर में लेकर रायपुर तिराहा से कालेज चौक , इंदिरा चौक हरदेव लाल बाबा चौक बस स्टैंड से नेताजी चौक होते हुए बाबा बागेश्वरनाथ मंदिर ले जाया जाएगा। बागेश्वसरनाथ मंदिर में भव्य महा आरती पूजन के बाद अक्षत कलश को वही रखा जायेगा। शोभायात्रा के दौरान
अक्षत कलश का जगह जगह पूजा अर्चना कर भव्य स्वागत किया जायेगा।विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रभु श्री राम जी के कार्य से जुड़े सभी सामाजिक , राजनीतिक, धार्मिक संगठन के सनातनी बंधू शामिल होंगे।