रविकुमार तिवारी।
खरोरा
जहाँ क्षेत्र मे बीजेपी की सरकार आने के बाद लगातार कार्यवाही का सिलसिला चल पड़ा है कुछ दिनों पूर्व ही क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा ने क्षेत्र में अवैध शराब बंद करने को अपनी पहली प्राथमिकता कह कर तुरंत अवैध चखना सेंटर को ध्वस्त कराया, इससे खरोरा छडिया मार्ग मे भीड़ में भी काफ़ी कमी देखी गयी है।
वही अब रोज अवैध शराब कोचीयो की गिरफ्तारी हो रही है एक दो दिन पूर्व ही शत्रुहण सेन पिता मदन सेन निवासी कोरासी को 35 पौव्वा मसाला, चंद्रहास पिता चन्द्रकुमार निर्मलकर निवासी असौदा को 32 पौवा देशी मदिरा तथा साथ ही घासीदास पिता शिवकुमार गायकवाड़ उम्र 40 को सुंदरा से 35 पौवा शराब जब्त कर 34/2 के तहत कार्यवाही की गयी,
वही आज मिली जानकारी अनुसार आरोपी आत्माराम घृतलहरे पिता रामदयाल घृतलहरे उम्र 51 वर्ष साकिन पचरी थाना-खरोरा जिला रायपुर को ग्राम पचरी के उसके घऱ के अंदर कमरे से 96 पौव्वा देशी मदिरा जिसकी क़ीमत 10,560 ₹ को जब्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी इस प्रकार विधायक महोदय के दिशा निर्देश से निरंतर
कार्यवाही जारी है जिसमे थाना प्रभारी के के कुशवाहा और उनकी पूरी टीम अवैध शराब के खिलाफ कड़ाई से कार्यवाही कर रहे है यदि इसी तरह निरंतर कार्यवाही एवम धर पकड़ चलती रही तों कुछ ही दिनों मे क्षेत्र अवैध शराब के कब्जे से मुक्त हो जाएगा और एक सुंदर शांतिमय माहौल का निर्माण ग्रामो मे होगा जो नव निर्वाचित धरसींवा विधायक अनुज शर्मा का सपना है।