खरोरा / तिल्दा – त्रेता युग मे जिस प्रकार राम जी के अयोध्या आने पर लोगो मे जो हर्ष और खुशी थी जो तैयारियां चल रही थी आज 500 वर्षो के लम्बे इन्तजार और सनातनीयों के अथक प्रयास तथा बलिदान के बाद प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा किये प्रयासों से आज अयोध्या अपने स्वर्णिम काल को पुनः स्थापित कर रहा है। आज देश के हर सनातनी हिन्दू मे दीपावली से भी बढ़ कर उत्साह देखने को मिला है तथा इसी बीच हमारे प्रदेश मे बीजेपी की सरकार आने से खुशी दोगुनी हो गयी है तथा आमंत्रण का एक सिलसिला चल पड़ा है आपको बता दे की 10 दिसंबर को अयोध्या से लाए गए अक्षत कलश जिसे चंदखुरी के कौशल्या माता मंदिर में रखा गया था जिसमे अयोध्या से आये अक्षत और चावल है जिसे आमंत्रण का प्रतिसूचक माना जाता है जिसको क्षेत्र के विभिन्न मंडल सेक्टर के आरएसएस बजरंग दल बीजेपी कार्यकर्ता के माध्यम से एक एक गाँव मे हर सनातनी के घऱ पहुंचाया जाएगा। इसी कड़ी मे आज विकाश ठाकुर,अनिल सोनी, तथा सूरज सोनी की अगुवाई मे खरोरा खंड का कलश ख़रोरा नगर के त्रिपुर सुंदरी बालाजी के मंदिर में विराजित किया गया है , जिसे 17 दिसंबर तक खरोरा नगर समेत आस पास के 11 मंडलों में वितरित किया जाएगा , जिसे नगर एवम् गाँव के प्रत्येक घरों को वितरित कर अयोध्या आने का आमंत्रण दिया जाएगा ।22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम ललाजी की मंदिर में पूजन प्रतिष्ठान करने की योजना राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है जहां छत्तीसगढ़ को भगवान श्री राम जी का ननिहाल है ! और कोई भी मांगलिक कार्यक्रम मैं मामा का भूमिका महत्वपूर्ण होता है हम सौभाग्यशाली है जो कि प्रभु श्री राम जी के मामा घर कौशल्या माता जी का मंदिर चंदखुरी में है जो छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला के आरंग विधानसभा में पड़ता है 5 अगस्त 2020 में जब राम मंदिर की भूमि पूजन श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया था ! मंदिर बनाने का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है , भारत के अधिकांश सनातनीयों के सहयोग तथा अथक प्रयास से अब इस विशाल मंदिर को इतनी जल्दी पूर्ण करके 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने का तिथि तय हुआ है इस दिन इस कार्यक्रम को पूरे देश में बड़ी धूमधाम से बड़े दिवाली की भव्यता के साथ मनाने का योजना बनाया गया है
और इस काम को पूर्ण करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को इसका जिम्मेदारी सोपा गया है और इसलिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा अपने समस्त 90 अनुशासिक संगठनों को एक बार काम में लगने का आग्रह किया गया है इस कार्यक्रम को पूर्ण करने के लिए मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भारतीय जनता पार्टी आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित है इस कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने के लिए समस्त संगठनों ने अपनी अपनी जिम्मेदारी से कार्यक्रम को बहुत अच्छा से अच्छा करने का ठान लिया है और काम में लग गए हैं ! मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर के भव्य समारोह को ! केवल देश ही नहीं पूरा विश्व देखेगा,और यह स्वर्णिम पल हर सनातनीयों के लिए अपनी अलग ही भूमिका रखेगा इस दिन को युगो युगो तक याद किया जायेगा अतः आप भी इस पवन पुनीत कार्य के साक्षी बने।