तीनों राज्यों में बनाए गए दो-दो डिप्टी सीएम, वजह है कुछ खास…..
इस बार पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में से तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को शानदार जीत मिली. इसके बाद तीनों ही राज्यों में सीएम के अलावा दो-दो डिप्टी सीएम बनाए गए. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का संकल्प है: ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’.पार्टी का संगठन और नेतृत्व भूमिका तय करते हैं. जिस कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारी दी जाती है, उसके अंदर ये देखा जाता है कि उनका संगठन में योगदान, सामाजिक स्तर पर सबको साथ लेकर चलने की कितनी क्षमता है, ताकि सभी जाति-वर्ग के लोगों के समूह को शासन में भागीदारी मिल पाए.
पार्टी का संकल्प है पिछड़े, दलितों और कमजोर वर्ग के लोगों को आगे लेकर आना और उनके समृद्धि के लिए काम करना. इन सबके पैमाने पर जो नेता, कार्यकर्ता खड़ा उतरता है, उनको पार्टी का नेतृत्व अहम दायित्व देता है. संगठन, कार्यकर्ता और जनता-जनार्दन… जनता के सरोकारों के लिए पूरी निष्ठा के साथ जो काम कर सकता है, उसको पार्टी का नेतृत्व अहम दायित्व देता है ताकि, प्रदेश का विकास हो सके. इसके अलावा, जनता-जनार्दन की खुशहाली और समृद्धि साकार हो और सरकार की योजनाओं और एजेंडा का क्रियान्वयन हो.
चुनाव के समय पार्टी ने जो संकल्प लिया था, जो भी वादे किए थे, उसे पूरा करने में मदद करे. पार्टी के पैमाने पर खड़ा होने वाले को ईनामये लोकतंत्र है और लोकतंत्र के मायने भी यही है: ‘सबका शासन और सबकी भागीदारी’. जनता-जनार्दन और विकास के लिए सरकार की जो भी नीतियां हैं, जो भी कार्यक्रम है, उनको बनाने में सबकी भागीदारी हो. यानी, समाज के सभी वर्ग-समूह से नेतृत्व में लोग होते हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री की अवधारण हैं- सबका साथ और सबका विकास… ये चीज साकार कैसे होगी, इसे पार्टी का नेतृत्व तय करता है.
जहां तक बात 2024 लोकसभा चुनाव की है तो लोकतंत्र की चाबी जनता-जनार्दन के हाथों में होती है. हमारी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व पार्टी के परफॉर्मेंस की बात करता है. जाति-पात की राजनीति से अलग हटकर जनता-जनार्दन के सरोकारों के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करना और उनकी समृद्धि-खुशहाली को साकार करना मकसद होता है. इस सोच के साथ पार्टी का नेतृत्व कार्य करता है.