दन्तेवाड़ा/नरेंद्र श्रीवास्तव। दंतेवाड़ा जिले में 13 दिसम्बर 2023 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी अधिकारी की अध्यक्षता एवं राज्य प्रशिक्षण अधिकारी पिरामल फाउंडेशन के आतिथ्य में टीबी चैम्पियन प्रशिक्षण संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन तथा पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से जिले में विगत वर्षों में टीबी संक्रमण से ठीक हुए व्यक्ति को चयन कर समुदाय स्तर में क्षय रोग की कड़ी तोड़ने एवं जनजागरूकता लाने पहल करते हुए प्रशिक्षण दिया जाता है।
इसके तहत जिले में ऐसे टीबी के मरीज जो पूर्व में डॉट्स की दवाई खाकर ठीक हो चुके है, एवं स्वयं से अपने समुदाय में जैसे ग्राम सभा, स्वास्थ्य मेला, सामुदायिक बैठकों में जन जागरूकता लाने एवं परिवर्तन के परिवाहक के रूप कार्य करना चाहते है जिसमें टीबी के लक्षण जैसे दो सप्ताह या उससे अधिक लगातार खांसी आना, बलगम के साथ खून आना, छाती में दर्द, भूख नहीं लगना, वजन में बढ़ोतरी नहीं होना, रात में बुखार आना, गले या रीढ़ की हड्डियों गठान एवं घाव बनकर फटना आदि क्षय रोग के लक्षणों के बारे में जानकारी दी जाती है। ताकि वे एक परिवर्तन के परिवाहक के रूप में आम लोगों में जन जागरूकता फैलाएं इस प्रकार उक्त प्रशिक्षण के प्रारम्भ में परिचय के साथ जिला स्तर के अधिकारियों से परिवाहकों का परिचय कराया गया। इसके पश्चात उन्हें प्रशिक्षण पूर्व टीबी से सम्बंधित प्रश्न हल करने कहा गया और राज्य से आये डॉ फैजल रजा खान के द्वार ’’टीबी चैम्पियनों’’ को वीडियो दिखाकर प्रश्नोत्तरी कर कार्यक्रम के प्रति उनके समझ का आकलन किया गया।
इसके अलावा परिवाहकों को क्षय रोग से सम्बंधित समस्त जानकारियों साथ प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें अपने समुदाय एवं पंचायत में जाकर जनजागरूकता लाने, टीबी की कड़ी को तोड़ने, जिला स्तर, विकासखंड स्तर एवं पंचायत स्तर सें सहयोग लेने के संबंध में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के अंत में टीबी चैम्पियनों ने अपने अनुभव भी साझा किए साथ ही प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय बसा, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. देश दीपक, जिला कार्यक्रम समन्वयक पी रवि, पीएमटीटी समन्वयक सूरज सिंह, पीपीएम समन्वयक मेघप्रकाश शेरपा, जिला कार्यक्रम अधिकारी पिरामल फाउंडेशन रवि प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक पिरामल फाउंडेशन राजेश बघेल एवं टीबी चैम्पियन उपस्थित रहे।