दंतेवाड़ा/नरेंद्र श्रीवास्तव। कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देशानुसार महिला बाल विकास विभाग एवं यूनिसेफ के सहयोग से जिला के महेंद्र कर्मा कन्या महाविद्यालय में ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘‘ अभियान अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती आभा गुरुद्वान द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवा कार्यक्रम से जुड़े सभी छात्राओं को ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान‘‘ का एक अभिन्न अंग बताते हुए सभी बालिका स्वयं सेवकों को इस अभियान का एंबेसडर बनाया गया। जिनके सहयोग से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर जिले के बेटियों और महिलाओं को स्वस्थ्य व सुरक्षित व्यवहारों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग के माध्यम से उच्च शिक्षा के लिए विभिन्न विषयों के विकल्पों के साथ अपने शैक्षणिक दिनों के संघर्ष व अनुभवों को भी साझा किया। सखी वन स्टॉप की काउंसलर श्रीमती पुष्पा भट्ट ने छात्राओं को घरेलू हिंसा से बालिकाओं व महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के साथ रिफरल तंत्र चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन न. 1098 व 112 तथा महिला हेल्पलाइन न. 181 के साथ पुलिस सहायता हेल्पलाइन न. 100 के बारे में बताया। यूनीसेफ जिला समन्वयक विनोद साहू ने कहा कि विभाग द्वारा बच्चीयों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आज लड़कियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान‘‘ का लक्ष्य लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव को दूर करना और उनके प्रति लोगों की नकारात्मक मानसिकता में बदलाव लाना है, साथ ही बताया गया कि बालिकायें हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहे है साथ ही एक समान-समाज सुनिश्चित करने और प्रयासों की जंहा लड़की को आगे बढ़ने के लिए पुरुषों के समान अवसर मिले। इस दौरान कार्यक्रम में महेन्द्र कर्मा कन्या महाविद्यालय के प्रधानाध्यापकगण सहित छात्राएं उपस्थित रहे।