रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस पार्टी में टूट शुरू हो गया है। कांग्रेस के कई दिग्गज नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे है तो कई नेता संगठन के पदाधिकारियों पर षडयंत्र और टिकट के बदले पैसे लेने के आरोप लगा रहे है। वहीं कई नेता इस्तीफा दे रहे है। इन सबके बीच अब भाजपा नेता कांग्रेस पर हमलावर नजर आ रहे है।
हम चाहते थे मजबूत विपक्ष रहेः श्रीवास
भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाया है। श्रीवास ने कहा कि, प्रदेश प्रभारी पर लगे आरोप और एक व्यक्ति द्वारा चलाए गए 5 साल तक शासन और हिटलर शाही के चलते आज कांग्रेस पार्टी विभाजन के कगार पर खड़ी है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी में भगदड़ मचा हुआ है, उनकी हालत दिन-ब-दिन बदतर होता जा रहा है, जो कि लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है। हम चाहते थे कि यहां मजबूत विपक्ष रहे लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि एक विपक्ष के रूप में भी जिम्मेदारी निर्वहन करने के लायक भी कांग्रेस पार्टी नहीं है।
श्रीवास ने आगे कहा कि, जिस प्रकार से कांग्रेस के पूर्व विधायक और विधायक आरोप लगा रहे हैं इस पर अभी तक कोई भी जिम्मेदारी तय नहीं की गई है। किसी भी नेता ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली, ना ही पद से इस्तीफा दिया है। इससे अब यह लगता है कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी में दो फाड़ और विभाजन होकर रहेगा। इसके जिम्मेदार भूपेश बघेल और कुमारी शैलजा रहेंगी। पूर्व विधायकों ने जिस तरीके से मोर्चा संभाला है, दिल्ली में परेड की जा रही है, लगातार उनको जलील किया जा रहा है। यह अपने आप में बहुत कुछ कहता है।