साउथ अफ्रीकी टीम गुलाबी जर्सी पहनकर उतरे पिच मे
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जोहानिसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में था. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम परंपरागत हरे रंग की बजाय गुलाबी जर्सी पहनकर खेलती नजर आई. साउथ अफ्रीकी टीम पहले भी कुछ मैचों में गुलाबी जर्सी पहनकर उतर चुकी है.
आपको बता दें कि हर साल केवल पिंक वनडे मैच के दौरान साउथ अफ्रीकी टीम गुलाबी जर्सी पहनकर खेलने उतरती है. इसका मकसद स्तन कैंसर (Breast Cancer) के खिलाफ लोगों में जागरूकता पैदा करना रहता है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) भी इस मैच के लिए खास टिकट जारी करता है. साथ ही बोर्ड की तरफ से फैन्स को गुलाबी शर्ट पहनकर मैदान पर आने का आग्रह किया जाता है. इस मैच से होने वाली पूरी कमाई ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े अभियान के लिए डोनेट की जाती है.