
आरंग। आरंग नगर मे गुरु घासीदास बाबा की 267 वीं जयंती नगर में धूमधाम से मनाई गई। नगर के वार्ड क्रमांक 14 स्थित सतनामी पारा में आयोजित इस कार्यक्रम में अध्यक्षता चंद्रशेखर चंद्राकर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आरंग ने किया,विशिष्ट अतिथि शरद गुप्ता (जीतू) पार्षद वार्ड 14, डॉ. विष्णु भारद्वाज जनभागीदारी आरंग कालेज के पूर्व अध्यक्ष,अविनाश साहू एवं उपस्थित अतिथियो ने सर्वप्रथम बाबा गुरु घासीदास के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अचर्ना किया।
इसके बाद अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकार ने जैतखंभ में पालो चढाया व संबोधित किया।उन्होने गुरु घासीदास जयंती की बधाई देते हुए कहा कि गुरु घासीदास बाबा ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने और सभी को सच के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मनखे मनखे एक समान के प्रेरक वाक्य के साथ यह संदेश दिया कि सभी मनुष्य एक समान है।
इस अवसर पर गणेश बांधे अध्यक्ष सतनामी समाज आरंग, उपाध्यक्ष कन्हैया खेलवार, सचिव नंदकुमार ढीढी, पूर्व अध्यक्ष खेमलाल खेलवार, दशरथ पुरैना, कुमार खेलवार डॉ. संतोष भारद्वाज,भंडारी शिव खेलवार शंकर खेलवार,रामशरण खेलवार, टीकेश्वर गिलहरे, रितेश खेलवार, गोलू खेलवार, राजेश भीमफोर, बृजमोहन खेलवार, नारायण बघेल, राजेश गिलहरे,सोनू घृतलहरे, नोहर टंडन हेमलाल, अजय भरद्वाज, आशीष भरद्वाज,गोलू खेलवार, संतोष ढ़ीढ़ी, हीरालाल खेलवार ओंकार पूरेना, ऋतिक खेलवार, राजेश खेलवार, सहित समाज जन व बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।