केबीसी में लॉटरी लगने के नाम पर ठगी, 5 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…
कोंडागांव। जिले में कौन बनेगा करोड़पति में लॉटरी लगने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का अनंतपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। लोगों से ठगी करने वाले मध्यप्रदेश के 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि 4 दिसंबर को पीड़ित 53 वर्षीय दुलोराम पोयाम निवासी ग्राम तिलियाबेड़ा ने अनंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 14 जून 2022 को उसके पास 6362646274 से फोन आया था।
फोन उठाने पर अपने आप को कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम का मैनेजर राणाप्रताप सिंह मुंबई से बोलना बताते हुए दुलोराम का 25,00,000 रुपये का लाटरी लगा है कह कर कई महीनों में अलग-अलग किस्तों में कुल 7,20,400 रुपये ठग लिया। दुलोराम के रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में जांच के बाद मध्यप्रदेश निवासी 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनकी ओर से जल्द से जल्द ज्यादा पैसा कमाने के लालच में लोगों को कौन बनेगा करोड़पति में लाटरी लगने के नाम पर लालच देकर ठगी करते थे।
पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपियों में मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों के 22 वर्षीय मोहसीन खान, 21 वर्षीय प्रशांतसिंह जादौन, 23 वर्षीय संदीप सिंह, 24 वर्षीय रोहित सिंह और 24 वर्षीय विराट सिंह शामिल हैं।