टीबी की जांच में HIV होने की पुष्टि, 67 मरीज मिले संक्रमित
यूपी। बरेली में टीबी का इलाज करने पहुंचे 67 मरीज एचआईवी पॉजिटिव मिली है। सभी की जांच जिला अस्पताल में शासन के निर्देश पर हुई थी। एचआईवी पॉजिटिव मिले मरीजों का पंजीकरण कर उनका इलाज शुरू हो गया है। टीबी और एचआईवी संक्रमण एक साथ होने से मरीजों के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता काफी कम हो गई है। एचआईवी पॉजीटिव मरीजों में टीबी संक्रमण समेत अन्य बीमारियों का खतरा कहीं अधिक होता है। ऐसे में शासन ने निर्देश दिया है कि जितने भी मरीज टीबी की जांच कराने जिला अस्पताल आते हैं उनमें टीबी की पुष्टि होने पर उनकी एचआईवी जांच भी जरूर की जाए।
शासन के निर्देश के बाद टीबी मरीजों की एचआईवी जांच भी शुरू हो गई है। इस साल अब तक 67 ऐसे मरीज मिल चुके हैं जो टीबी का इलाज कराने अस्पताल आए थे। जब उनकी जांच हुई तो पता चला कि वे लोग एचआईवी संक्रमित है। एआरटी सेंटर में ऐसे मरीजों का पंजीकरण किया गया है।
एआरटी सेंटर डाटा मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि टीबी के गंभीर मरीजों की एचआईवी जांच की जाती है। अब तक 67 मरीज मिले हैं जो टीबी संक्रमित थे और जांच में पता चला कि उनको एचआईवी है। उनको केंद्र से दवा दी जाती है और उनकी सेहत की रूटीन मॉनिटरिंग की जा रही है।